हल्द्वानी। पुलिस ने चोरी के मामले में एक चोर को लाखों की नगदी व जेवरातों के साथ गिरफ्तार किया है। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।
बता दें कि बीती रात चोरों ने रेशमा पत्नी इस्तियाब उल नबी निवासी वार्ड नंबर 59 गौजाजाली उत्तर के घर का ताला तोड़कर वहां से एक लाख नौ हजार रूपये की नगदी के अलावा लाखों के स्वर्णाभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की सुरागकशी शुरू कर दी। इस बीच बनभूलपुरा थाना पुलिस के हाथ सफलता लग गई। चौकिंग के दौरान जब पुलिस ने आंवला चौकी गेट के पास युवक को पूछताछ के लिए पास आने को कहा तो वह भागने का प्रयास करने लगा। इस पर उसे पीछा कर दबोच लिया गया। पूछताछ में युवक ने गौजाजाली क्षेत्र में चोरी की बात कबूल ली। पुलिस ने पकड़े गये चोर सलीमउद्दीन उर्फ साहिल पुत्र नसरुद्दीन निवासी गौजाजाली के कब्जे से एक लाख नौ हजार रूपये की नगदी के अलावा करीब 4.50 लाख के स्वर्णाभूषण बरामद किए हैं। पुलिस चोर को अपराधिक इतिहास खंगाल रही है। पकड़े गये चोर को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।
चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी पंकज भट्ट ने बधाई दी है। उन्होंने टीम को 25 सौ रूपये का ईनाम देने की घोषणा की है। सफलता प्राप्त करने वाली पुलिस टीम में एसओ नीरज भाकुनी, एसआई मनोज यादव, कांस्टेबल मुन्ना सिंह, भूपेन्द्र ज्येष्ठा शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440