कार से स्मैक के साथ पति – पत्नी को पुलिस ने धर दबोचा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस ने कार से स्मैक के साथ पति – पत्नी को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई कर न्यायालय में पेश कर दिया है। मुखानी थाना पुलिस ने बीती रात कोविड कर्फ्यू के अनुपालन व मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए लामाचौड़ के समीप चैकिंग अभियान चलाया हुआ था, इस बीच कार संख्या यूके 04 वाई-0416 को रूकने का इशारा किया गया। जिस पर चालक ने वाहन की गति बढ़ा दी। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने कुछ ही दूरी पर बैरिकेटिंग लगाकर कार को रोक लिया। तलाशी में कार से पुलिस को 7.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस पर कार सवार तस्कर रक्षित पाण्डेय उर्फ बबलू पुत्र स्व. भुवन चंद्र पाण्डेय व रंजनी पाण्डेय पत्नी रक्षित पाण्डेय पाण्डेय निवासी कृष्ण विहार, मुखानी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में रक्षित पांडे ने बताया कि वह लंबे समय से इस कारोबार में संलिप्त रहा है। वह स्वयं भी नशे का आदी है और नशे की लत पूरी करने के लिए इस कारोबार में उतर आया। जबकि रजनी पांडे ने बताया कि वह उक्त स्मैक बिलासपुर में रहने वाले फारूख नामक तस्कर से लेकर आती है। वह स्मैक की डिलीवरी उन्हें बिलासपुर में पुल के पास देता है। पुलिस ने दोनों से इस कारोबार से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं भी जुटाई हैं। जिनके आधार पर पुलिस अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। पुलिस ने तस्करों को कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में एसआई धरम सिंह, कांस्टेबल अरविन्द चंदेल, फिरोज, रमेश काण्डपाल शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440