हल्द्वानी में पुलिस ने 2 लाख 80 हजार की अवैध देसी शराब जब्त की, एक गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। मुखानी थाना पुलिस ने क्षेत्र में एक गोदाम पर छापा मारकर वहां से करीब 2 लाख 80 हजार की अवैध देसी शराब की 78 पेटी जब्त की है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि भवन स्वामी पर 10 हजार का जुर्माना किया है।

जानकारी के अनुसार थाना मुखानी पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि ग्राम पीपलपोखरा लामाचौड़ में मुकेश गोस्वामी के मकान में बने गोदाम में विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध रूप से विक्रय हेतु भारी मात्रा में शराब रखी गयी। जिस पर मुखानी थानाध्यक्ष दीपक सिंह बिष्ट के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई की गयी। टीम ने गोदाम में छिपाकर कर रखी गई 78 पेटी (गुलाब मार्का देसी मसालेदार शराब) बरामद की। गोदाम से जब्त शराब की कीमत लगभग दो लाख 80 हजार रुपए आंकी गई है। मकान स्वामी मुकेश गोस्वमी ने पुलिस को बताया कि उक्त गोदाम उनके द्वारा त्रिलोक सिंह बिष्ट निवासी शिवाजी कॉलोनी हल्द्वानी को किराए पर दिया गया था। जिस पर पुलिस ने आरोपी त्रिलोक सिंह बिष्ट गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा-60/63 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया। साथ ही भवन स्वामी मुकेश गोस्वामी पर पुलिस अधिनियम की धारा 83 के अंतर्गत 10000 रुपए का चालान किया गया है। शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले के आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें -   वोट डालने हल्द्वानी आ रहे सरकारी चिकित्सक की सड़क हादसे में मौत

इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा पुलिस की मुस्तैदी की सराहना करते हुए अवैध शराब का जखीरा पकड़ने वाली पुलिस टीम को 1000 रुपए के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सफलता प्राप्त करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मुखानी दीपक सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक भूपाल राम पौरी, आरती प्रवीण सिंह, होमगार्ड इंद्रजीत शामिल थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440