पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड होगें कल जारी, परीक्षा की तारीख इस दिन तय

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में पुलिस कॉन्स्टेबल के 1521 पदों पर भर्ती की परीक्षा के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग कल यानी की 08 दिसंबर को एडमिट कार्ड जारी करेगा। जबकि परीक्षा 18 दिसंबर को होगी।

यूकेएसएसएससी से मिली 18 भर्तियों में से राज्य लोक सेवा आयोग आखिरकार गुरुवार 8 दिसंबर 2022 को पुलिस कॉन्स्टेबल 1521 पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। वहीं 18 दिसंबर 2022 को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 413 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां सीसीटीवी कैमरा और निष्पक्ष पारदर्शिता तरीके से परीक्षा आयोजित कराने के लिए भारी पुलिस बल की व्यवस्था की जा रही है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में 11 बजे तक कुल 24.83 फीसदी मतदान हुआ है, हरिद्वार और नैनीताल-उधमसिंह नगर हैं अव्वल

बता दें कि इससे पहले बीते जून-जुलाई माह में पुलिस कॉन्स्टेबल के अलग-अलग इकाइयों में रिक्त पदों को लेकर शारीरिक मापदंड परीक्षा पूरी हो चुकी है। और शारीरिक दक्षता में 1.30 लाख से अधिक अभ्यर्थी पास हुए थे। उत्तराखंड पुलिस विभाग में आरक्षी, आईआरबी, पीएससी और फायर सर्विस के कार्यों में 1521 रिक्त पदों के लिए भर्ती होनी है। इस भर्ती के लिए लगभग 2 लाख 58 हज़ार 448 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से लगभग एक लाख 80 हजार उम्मीदवारों ने दौड़ भाग शारीरिक दक्षता परीक्षा दी थी। इनमें से लगभग 1 लाख 30 हजार 445 आवेदक इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे। इस शारीरिक परीक्षा के उपरांत यूकेएसएसएससी 2021 स्नातक पेपर लीक सामने आने के बाद इस तरफ समूह ग की लगभग 18 भर्तीयां पर भी रोक जैसा लगा रहा। इसके बाद शासन द्वारा यूकेएसएसएससी से इन भर्तियों को राज्य लोक सेवा आयोग में स्थानांतरित किया गया। अब लगभग छह महीने बाद राज्य लोक सेवा आयोग पुलिस कॉन्स्टेबल की 1521 रिक्त पदों पर आगामी 18 दिसंबर को परीक्षा आयोजित करने जा रहा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440