पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही किया खुलासा, मय माल समेत चोरों को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। प्रेम टॉकीज के पास खड़ी कार से चोरों ने कंप्यूटर, प्रिंटर, मिक्सी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को सौंपी तहरीर में बनोला, अल्मोड़ा निवासी कृष्णा रौतेला ने कहा है कि उसने अपनी कार प्रेम टॉकीज के पास खड़ी की थी। जहां से चोर कार में रखा कंप्यूटर, प्रिंटर और मिक्सी ले उड़े। उसने पुलिस से चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -   आंवला और शहद के एक साथ सेवन करने से मिलने वाले कमाल के फायदों के बारे में….

उक्त चोरी की घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा तत्काल घटना का खुलासा चोरी में संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। एसपी सिटी हरबंश सिंह व क्षेत्राधिकारी हरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर पतारसी व सुरागसी करने हेतु रवाना किया। टीम में उपनिरीक्षक संजीत राठौर, कां0 परवेज अली, हेमन्त कुमार, तारा सिंह के द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जिसमें उक्त चोरी की घटना में बनभूलपुरा क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद उर्फ गुड्डू निवासी गफूर बस्ती व नदीम उर्फ सोनू को 12 घंटे के भीतर ही इंदिरा नगर रेलवे फाटक के पास रेल पटरी से चोरी किए गये माल एचपी कम्पनी आल इन वन कम्प्यूटर, फिंगर प्रिंट डिवाइस, मिक्सी मशीन, मोबाइल फोन, एडेप्टर के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गये अभियुक्तों ने बताया कि वह दोनों स्मैक का नशा करने के आदी है लत को पूरी करने के लिए वह चोरी कर लेते हैं और चोरी किया गया माल क्षेत्र के कबाड़ियों को बेच देते हैं। पुलिस इनके द्वारा बताये गये कबाड़ियों की भी जांच करेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440