पुलिस ने गैस रिफिलिंग के आरोपियों को किया न्यायालय में पेश

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। गैस की रिफिलिंग में धरे गए आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय के सम्मुख पेश किया।
ज्ञात हो कि विगत दिवस खाद्य एवं पूर्ति विभाग को बनभूलपुरा लाइन नंबर 10 में अवैध रिफिलिंग करने की सूचना मिली थी जिसपर तुरन्त कार्रवाई करते हुए पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल ने पूर्ति विभाग और बनभूलपुरा पुलिस की टीम के साथ मो. रफीक पुत्र अब्दुल करीम उर्फ मुन्ना भाई के मकान पर छापा मारा जहां पर एक व्यक्ति घरेलू सिलेंडरों से रिफिलिंग करता हुआ पाया गया जिसे टीम ने धर दबोचा। टीम को मौके से पांच सिलेण्डर भी बरामद हुए। टीम ने आरोपी दिलशाद पुत्र मुस्तकीम निवासी लाइन नंबर 10 बनभलपुरा को हिरासत में ले लिया। पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल की ओर से बनभूलपुरा थाने में दिलशाद और मो. रफीक के खिलाफ तहरीर सौंपी। पूर्ति विभाग ने बरामद सामान अपनी सुपुर्दगी में ले लिया। जिन्हें आज पुलिस ने न्यायालय के सम्मुख पेश किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440