
Police formed a team of four police stations in Mukhani police station area and started the verification campaign

समाचार सच, हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशानुसार शहर में शांति व्यवस्था, कानूनी व्यवस्था एवं अपराधिक गतिविधियों में नजर बनाए रखने की दृष्टि से बाहरी एवं संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन को निर्देशित किया गया। इसी अभियान के अन्तर्गत एसपी सिटी हरबंश सिंह, सीओ भूपेन्द्र सिंह धौनी के निर्देशन में प्रातः 6 बजे से 10 बजे तक मुखानी थाना क्षेत्र काठगोदाम, बनभूलपुरा के समस्त थाना प्रभारी एवं पुलिस बल के साथ टीम का गठन कर बाहरी लोगों और संदिग्धों को लेकर सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान टीम ने कई लोगों के चालान काटे गए।
अभियान के दौरान अनियमित्ता मिलने पर कईयों पर कार्रवाई की गई। बताया गया कि इस दौरान 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कुल 32 चालान कर संयोजन शुल्क 8000 वसूल किया गया। साथ ही 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कुल 11 चालान कर संयोजन शुल्क 55000 वसूल किया गया। वहीं 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कोर्ट के 1 लाख 40 हजार रुपए के कुल 14 चालान किए गए। सत्यापन अभियान में कोतवाल हरेन्द्र चौधरी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, काठगोदाम प्रमोद पाठक, मुखानी रमेश बोरा के नेतृत्व में थानो के पुलिस ने सत्यापन की कार्यवाही की गई।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440