समाचार सच, हल्द्वानी। जिले में रोहिंग्याओं की घुसपैठ की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन सजग हो गया है। पुलिस प्रशासन ने गुरुवार को वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान प्रारम्भ कर दिया है। थाना/चौकी की पुलिस टीम घर-घर जाकर किराएदारों का सत्यापन करने में लगी हुई है। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि नैनीताल में सामाजिक सौहार्द को कायम रखने के साथ अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। वहीं जिले में रोहिंग्या मुसलमानों की घुसपैठ की भी आशंका है। लिहाजा जिलेभर में आज से सत्यापन अभियान शुरू कर दिया है। जिले की हर थाने से एक टीम का गठन किया गया है जो घर-घर और दुकानों, रेस्टोरेंटों, होटलों में जाकर कर्मचारियों आदि का सत्यापन करेगी। सभी थानों से कल तक रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440