समाचार सच, देहरादून। पंजाबी सभा के विधायकों को भी राज्य सरकार में प्रतिनिधित्व देने की मांग उठ रही है। उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने राज्य सरकार में पंजाबी समाज के विधायकों को प्रतिनिधित्व की मांग उठाई है। रविवार को देहरादून मे उत्तरांचल पंजाबी महासभा की बैठक आयोजित की गई जिसमें नई सरकार में पंजाबी समाज की भूमिका पर भी चर्चा की गई। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई ने बताया कि इस बार पांच विधायक पंजाबी समाज से चुनकर आए हैं साथ ही पंजाबी समाज ने अन्य सीटों पर भी भाजपा को जिताने का कार्य किया है। समाज को भरोसा है कि मंत्रिमंडल में कुमाऊं और गढ़वाल के पंजाबी समाज के विधायकों को भी स्थान दिया जाएगा। वक्ताओं ने शिव अरोड़ा, तिलक राज बेहड़, त्रिलोक सिंह चीमा, सविता कपूर, प्रदीप बत्रा और उमेश शर्मा काऊ को जीत पर बधाई दी। बैठक में एसपी कोचर, डीएस मान, हरपाल सिंह सेठी, मोहन सिंह खालसा, प्रदेश संगठन मंत्री और गढ़वाल प्रभारी जीएस आनंद, जिला प्रभारी बलदेव जायसवाल, महानगर अध्यक्ष अमरजीत सिंह कुकरेजा, गुरपाल सिंह, गुरमीत सिंह, बबीता सहोत्रा आनंद आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440