10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे ने जारी की बंपर भर्तीं, जल्दी करे आवेदन

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली। सरकारी नौकरी का ख्वाब देखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका आ गया है। दरअसल, भारतीय रेलवे के पश्चिम मध्य रेलवे डिवीजन ने अप्रेंटिस पदों पर 2500 से ज्यादा पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। जिनके लिए आवेदन प्रक्रिया 18 नवंबर से शुरू हो गई है। और आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर तय की गयी है।

उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट wcr.indanrailways.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 2521 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसके लिए जेबीपी डिवीजन, बीपीएल डिवीजन, कोटा डिवीजन, डब्लू आर एस कोटा, सी आर डब्लू एस बीपीएल और एच क्यू बीपीएल सहित रेलवे की इकाइयों / कार्यशालाओं में भर्ती की जाएगी।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में इस लोकसभा सीट पर 7 नामांकन पत्र हुए खारिज, जानिए किस सीट पर हुए कितने नामांकन

जबलपुर डिवीजन में रिक्तियां- 884 पद
भोपाल डिवीजन में रिक्तियां- 614 पद
कोटा डिवीजन में रिक्तियां- 685 पद
कोटा वर्कशॉप डिवीजन में रिक्तियां- 160 पद
सीआरडब्ल्यूएस बीपीएल डिवीजन में रिक्तियां- 158 पद
मुख्यालय जबलपुर डिवीजन में रिक्तियां- 20 पद
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कुल मिलाकर न्यूनतम 50ः अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10$2 परीक्षा प्रणाली के तहत) परीक्षा पास होना चाहिए. साथ ही एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए. उम्मीदवारों की आयुसीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें -   स्वाद में कड़वे होते हैं लेकिन सेहत के लिए बहुत लाभकारी हैं

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा. महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440