रानीखेत पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखों की अवैध शराब के साथ पकड़ा तस्कर

खबर शेयर करें

समाचार सच, रानीखेत। रानीखेत पुलिस एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ऐना गांव और बगवाली पोखर के मध्य चेकिंग अभियान के दौरान पिकअप में अवैध शराब ले जा रहे तस्कर को पकड़ा है। पुलिस को तलाशी लेने पर करीब 120 शराब की अवैध पेटियां बरामद की है। जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई की है।

ज्ञात हो कि आगामी लोकसभा चुनाव के तहत जिले में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए अल्मोड़ा के पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में पुलिस रानीखेत तहसील क्षेत्र में ऐना गांव से आगे बग्वाली पोखर की चेकिंग कर रही थी, तभी कोरीछीना की ओर से आ रहे पिकअप वाहन यूके-01 सीए-1427 को रुकने का इशारा किया। लेकिन पुलिस को देख चालक घबरा गाड़ी रोकर वापस मोड़ने की प्रयास करने लगा। लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसको पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें -   १४ सितम्बर २०२४ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

टीम द्वारा गाड़ी के अंदर छानबीन की तो उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब की 120 पेटिया बरामद हुई। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम कुंदन सिंह कनवाल बताया है। साथ ही उसने शराब तस्करी करने की बात भी कबूल की है। इधर बरामद की गई शराब की कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440