उत्तराखंड में 1544 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी, जल्द होगी तैनाती

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में शिक्षा विभाग को जल्द ही बड़ी संख्या में सहायक अध्यापक मिलने जा रहे हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्क्रूटनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद विषयवार अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी कर दी है। अब विभाग स्तर पर चयनित अभ्यर्थियों की तैनाती की जाएगी।

भर्ती प्रक्रिया में आई थी रुकावट
माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया तकनीकी कारणों से अटक गई थी, लेकिन आयोग ने सभी अड़चनों को दूर कर भर्ती को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया। जनवरी में स्क्रूटनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब श्रेष्ठता क्रम के आधार पर विषयवार चयनित अभ्यर्थियों की सूची शिक्षा विभाग को भेज दी गई है।

यह भी पढ़ें -   २४ मार्च २०२५ सोमवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

इन विषयों में होगी भर्ती
सहायक अध्यापकों की भर्ती हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, व्यायाम, गृह विज्ञान, वाणिज्य, संगीत, कला, उर्दू और सामान्य विषयों के लिए की गई है।

यह भी पढ़ें -   अगर आप मच्छरों से हो गये परेशान तो कहें टाटा, घर पर बनाएं यह जबरदस्त फ्री स्प्रे

45,720 अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा
सहायक अध्यापक के 1544 पदों के लिए आयोग ने 18 अगस्त 2024 को लिखित परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें 45,720 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। चयन प्रक्रिया के तहत 13 जनवरी से 29 जनवरी 2025 तक अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की गई।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440