जेई/एई परीक्षा धांधली में S.I.T. ने सेक्शन अफसर समेत तीन को किया गिरफ्तार, 7 लाख नगद और ब्लैंक चेक बरामद

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। लोक सेवा आयोग की जेई/एई परीक्षा धांधली (JE/AE exam rigged) में एसआईटी ने प्रश्न लीक के आरोप में शनिवार को तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। शुक्रवार को पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल व लोक सेवा आयोग में सेक्शन अधिकारी संजीव कुमार समेत 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

एसएसपी (SSP) अजय सिंह ने बताया कि लोक सेवा आयोग का सेक्शन अफसर संजीव कुमार पुत्र वैद्यनाथ भगत निवासी मौहल्ला शिवपुरी थाना व जिला सहरसा बिहार हाल पता एफ-310 भागीरथ आवासीय कालोनी लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड कनखल हरिद्वार को पकड़ा है। इसके अलावा, नितिन चैहान पुत्र श्री ब्रह्मपाल निवासी अनेकी सिडकुल हरिद्वार व सुनील सैनी पुत्र ज्ञानचन्द सैनी निवासी पुर्वावाला थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में पहले चरण के मतदान के साथ 55 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद, यह रहा प्रदेश में मतदान प्रतिशत…

एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि तीनों अभियुक्तों के कब्जे से कुल 7 लाख की अवैध अर्जित नगदी और विभिन्न बैंकों के ब्लैंक चेक बरामद किए गए। इससे पूर्व, पटवारी भर्ती घपले में भी लोक सेवा आयोग के गोपनीय विभाग में तैनात सेक्शन अधिकारी संजीव चतुर्वेदी पत्नी समेत जेल में है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में भीषण अग्निकांड, मजदूरों की कई झोपड़ियां और घरेलू सामान जलकर स्वाहा

S.I.T in JE/AE exam rigging. arrested three including section officer, recovered 7 lakh cash and blank check

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440