साबरमती रिपोर्ट फिल्म उत्तराखंड में हुई टैक्स फ्री, एक्टर विक्रांत मैसी के साथ सीएम धामी ने किया अवलोकन

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में गोधरा कांड पर आधारित फिल्म साबरमती रिपोर्ट (sabarmati report film) को टैक्स फ्री कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी देहरादून में पीवीआर सिनेमा में इस फिल्म का अवलोकन किया और फिल्म देखने के बाद इसे टैक्स फ्री करने की घोषणा की।

गोधरा कांड पर आधारित है फिल्म
फिल्म श्साबरमती रिपोर्टश् 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना और इसके बाद की परिस्थितियों पर आधारित है। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह ट्रेन को आग के हवाले किया गया और इसके बाद लोगों को किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा। फिल्म में तत्कालीन सरकार के रुख को भी दर्शाया गया है।

यह भी पढ़ें -   मार्गशीर्ष पूर्णिमा 2024: इस दिन घर में लेकर आएं ये पौधा, धन की प्राप्ति होगी

मुख्यमंत्री ने फिल्म को बताया प्रभावशाली
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिल्म को देखने के बाद इसे बेहद प्रभावशाली बताया। उन्होंने कहा कि यह फिल्म हमारे इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना को प्रस्तुत करती है और समाज को जागरूक करने का कार्य करती है। उन्होंने राज्य में इसे टैक्स फ्री करने की घोषणा करते हुए कहा कि अब यह फिल्म उत्तराखंड के सभी सिनेमा घरों में टैक्स फ्री होगी।

फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी से मिले सीएम
फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी ने मुख्यमंत्री आवास पर पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को फिल्म की पृष्ठभूमि और इसके निर्माण से संबंधित जानकारियां दीं। विक्रांत मैसी ने सीएम के साथ फिल्म देखी। मुख्यमंत्री के साथ कई मंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, लोकसभा और राज्यसभा सांसद, और अन्य विधायक भी फिल्म देखने पहुंचे।

यह भी पढ़ें -   १४ दिसम्बर २०२४ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

विक्रांत मैसी के अभिनय की हो रही सराहना
फिल्म में विक्रांत मैसी ने मुख्य भूमिका निभाई है। उनके अभिनय को लेकर दर्शकों और समीक्षकों की ओर से काफी सराहना मिल रही है। फिल्म पहले से ही चर्चाओं में रही है और टैक्स फ्री होने के बाद उत्तराखंड में दर्शकों की पहुंच और बढ़ जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440