दुखद खबरः पति पत्नी के बीच हुए झगड़े में डेढ़ साल के बच्चे की गई जान

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखण्ड के देहरादून से एक दुखद समाचार सामने आ रहा है। जहां देहरादून अस्पताल के पीकू वार्ड में एक डेढ़ साल के मासूम की जान एक पति-पत्नी के बीच हुई लड़ाई के दौरान चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस अस्पताल के चिकित्सक, कर्मियों और परिजनों से पूछताछ कर जांच पड़ताल की।

बताया जा रहा है कि गंभीर बीमारी के चलते डेढ़ साल के बच्चे को अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था। इसी दौरान पति-पत्नी के बीच झड़प हो गई। इसी झड़प के दौरान बच्चे की ट्यूब निकल गई। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. प्रकाश जोशी, डॉ. उनवान काजी और स्टाफ ने बच्चे को इंट्यूबेट कर उसे जिंदा रखने की कोशिश की गई, लेकिन दुखदी नतीजे में उसे बचाया नहीं जा सका। बच्चे के शव को मोर्चरी में रखा गया है।
पुलिस द्वारा बताया गया है कि अस्पताल प्रशासन की ओर से इस मामले में शिकायत मिली है, और जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -   चोरगलिया में अजगर ने किसान के पालतू कुत्ते को निगला, गांव में मंचा हड़कंप

Sad news: One and a half year old child died in a quarrel between husband and wife

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440