समाचार सच, हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में जूना अखाड़े के एक संत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 70 वर्षीय संत सुरेश्वर आनंद का शव उनके फ्लैट से बरामद किया गया। पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से फ्लैट का दरवाजा काटकर शव को बाहर निकाला।
पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्ट्या यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। सुरेश्वर आनंद बंगाली मोड़ के पास शांति भवन अपार्टमेंट के एक फ्लैट में रहते थे। रविवार को जब वह अपने फ्लैट से बाहर नहीं आए, तो आसपास के लोगों ने उनका दरवाजा खटखटाया। भीतर से कोई जवाब न मिलने पर लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और दरवाजा काटा गया। जब पुलिस ने फ्लैट के अंदर प्रवेश किया, तो सुरेश्वर आनंद का शव कमरे में पड़ा मिला।
कनखल थाने के थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि संत की मौत के कारणों की जांच की जा रही है। अभी तक संत के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने करीब एक साल पहले जूना अखाड़े की दीक्षा ली थी और बीते पांच-छह महीने से शांति भवन अपार्टमेंट में किराए पर रह रहे थे।
पुलिस आसपास के लोगों से संत के बारे में जानकारी जुटा रही है। अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि घटना से जुड़ी कोई अहम जानकारी मिल सके।
सुरेश्वर आनंद की मौत ने स्थानीय लोगों और संत समाज को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है, ताकि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीछे की सच्चाई का पता लगाया जा सके।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440