


समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड वन विकास निगम के प्रभागीय विक्रय प्रबंधक ने रसोइये पर अपने पुत्रों व साथियों के साथ घर में घुसकर गाली गलौज करने व जातिसूचक शब्दों के प्रयोग का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में उत्तराखंड वन विकास निगम के हीरानगर स्थित कार्यालय में प्रभागीय विक्रय प्रबंधक के पद पर तैनात अनिल कुमार ने कहा है कि बीती दो दिसम्बर को विभाग का ही कुक गंगा सिंह बिष्ट अपने पुत्रों विरेंद्र, चंदन व कुछ अज्ञात लोगों के साथ उसके घर में आ घुसा और गाली गलौज करने लगा। आरोप है कि उक्त लोगों ने जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। साथ ही दफ्तर में घुसकर सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया। उन्होंने पुलिस से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440