सर्वाइकल समस्या से निजात दिलाने के लिए चुनिंदा आयुर्वेदिक घरेलू उपाय

खबर शेयर करें


समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क।
सर्वाइकल का दर्द जब उठता है तो किसी काम में मन नहीं लगता है। सर्वाइकल की समस्या अब आम बात हो गई है। आज की आधुनिक जीवन शैली में लगातार कंप्यूटर या एक ही पोज में बैठकर घंटों काम करते रहते हैं, ऐसे में शरीर में अकड़न हो जाती तो सर्वाइकल का कारण बन जाता है। लोग बैठे बैठे काम करते हैं इस कारण से शरीर में क्या समस्या आ जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सर्वाइकल को स्पोंडिलोसिस भी कहा जाता है। सर्वाइकल की बीमारी खतरनाक मानी जाती है और इसका इलाज करा देना ही समझदारी है। आप चाहे तो आयुर्वेदिक तरीकों को अपनाकर ही इससे छुटकारा पा सकते हैं। तो आइए हम आपको बताते हैं कि सर्वाइकल के लक्षण होने पर आपको किस तरह से आयुर्वेदिक तरीके से इसका इलाज करना है। आप चाहे तो इसके लिए किसी आयुर्वेदिक डॉक्टर से भी सलाह ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें -   वोट डालने जाते समय मोबाइल फोन घर छोड़कर जाएं, नहीं तो होगी परेशानी

सर्वाइकल के लक्षण

गर्दन में दर्द, चक्कर आना, सिर में दर्द, हाथ पैर में अक्सर झुनझुनी जैसा महसूस होना, गर्दन और कंधों में अकड़न हो जाना, सिर के पीछे भाग और कंधों में दर्द होना, सर्वाइकल के लक्षण है।

सर्वाइकल में कारगर घरेलू आयुर्वेदिक उपचार

  • लहसुन का अश्वगंधा के साथ गुनगुने पानी के साथ खाली पेट इस्तेमाल करने से सर्वाइकल में फायदा होता है। दर्द कम करने में मददगार साबित होता है।
  • सर्वाइकल में अश्वगंधा का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। अश्वगंधा का पाउडर भी बाजार में मिलता है। इसे आप पानी के साथ सेवन कर सकते हैं।
  • तिल के तेल को हल्का गुनगुना करके मालिश करना चाहिए इससे ज्यादा जल्दी आराम मिलता है।
  • रोजाना योगा करने से भी सर्वाइकल की समस्या से छुटकारा मिलता है।
यह भी पढ़ें -   मुख्यमंत्री धामी ने पत्नी-मां के साथ खटीमा में डाला वोट, लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने की अपील की

सर्वाइकल से निजात के लिए क्या खाएं

  • सर्वाइकल में दर्द से छुटकारा पाने और सर्वाइकल को जड़ से मिटाने के लिए लहसुन, हल्दी, तिल के तेल का सेवन करना चाहिए।
  • खाने में लहसुन का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • हल्दी एक अच्छा पेन किलर होता है इसका इस्तेमाल दूध के साथ और शहद मिलाकर किया जा सकता है। दिन में कम से कम 2 बार इस तरह के दूध का सेवन करना चाहिए।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440