वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर 10 मेधावी छात्रों के साथ-साथ दो समाजसेवियों को करेंगे सम्मानित

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति आगामी 1 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस धूमधाम से मनायेगी। इस मौके पर समिति हल्द्वानी ब्लाक के 10 मेधावी छात्रों का सम्मान करेगी। साथ ही समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य कर रहे दो व्यक्तियों को भी सम्मानित किया जायेगा। उक्त निर्णय शुक्रवार की शाम को समिति की आयोजित मासिक बैठक में पदाधिकारियों व सदस्यों ने सर्वसम्मति से लिया।

गोविन्द बल्लभ पंत पुस्तकालय स्थित समिति सभागार में आयोजित बैठक अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों पर विचार विमर्श करते हुए सम्मानित किये जाने वाले व्यक्तियों के चयन आगामी मासिक बैठक 28 सितम्बर को अन्तिम रूप दिए जाने सहमति बनी। वरिष्ठ नागरिक दिवस के सफल आयोजन के लिए फण्ड की व्यवस्था हेतु कार्यवाहक अध्यक्ष के साथ ही समिति के संरक्षक डीके बल्यूटिया द्वारा प्रयास किये जायेगें ताकि कार्यक्रम को भव्य एवं आकृषक बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें -   यदि आपके घर में कुछ सामान टूट गया है तो दिवाली के त्योहार से पहले ठीक करवा लें

बैठक की अध्यक्षता करते हुए कार्यवाहक अध्यक्ष इन्दर सिंह निगल्टिया द्वारा 28 सितम्बर मासिक बैठक में सभी सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गयी है ताकि सर्वसम्मति से 1 अक्टूबर के कार्यक्रम को सफल बनाया जाय।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में खुला रस्तोगी ज्वैलर्स, निवर्तमान मेयर ने किया उद्घाटन

बैठक के कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव डीके पंत द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक डीके बल्यूटिया, उपाध्यक्ष श्रीमती भगवती बिष्ट, कोषाध्यक्ष पीएस जन्तवाल, ऑडिटर विष्णु सिंह रावत, कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य एचपी जोसेफ, बीडी जोशी, सुशील कुमार अग्रवाल ‘पप्पी भाई’, विपिन चन्द्र बिष्ट, पीडी पाण्डे सहित आदि कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440