समाचार सच, ऊधमसिंह नगर/किच्छा। उत्तराखंड में महिला का शव बंद बोरे में मिला है। मामला ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा का है। हल्द्वानी रोड पर मजार के पास बेनी नदी में महिला का शव मिलने की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चेहरा बिड़ने के कारण महिला की पहचान नहीं हो पाई है।
बुधवार दोपहर हल्द्वानी मार्ग पर बेनी मजार के पास एक युवक बेनी नदी किनारे गया था। नदी में पड़े एक बोरे से बदबू आने पर उसे शक हुआ। उसके बताने पर अन्य लोग भी मौके पर जमा हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नदी किनारे पड़े बोरे की रस्सी खोली तो अंदर महिला का शव निकला।
पुलिस के अनुसार, महिला की हत्या कर शव बोरे में बंद कर बेनी नदी में फेंका गया है। पानी का बहाव अधिक होने के कारण रास्ते में पत्थरों से टकराने के कारण महिला का चेहरा बिगड़ चुका था। सीओ निहारिका तोमर, एसपी सिटी मनोज कत्याल, एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के भी मौके पर पहुंचे। पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440