नहर पटरी में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार को नहर पटरी पर एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना तुरंत बहादराबाद पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र सिंह डोबाल मौके पर पहुंचे और पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। शव पर कुछ संदिग्ध निशान पाए गए हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या की गई है। पुलिस फिलहाल सभी संभावित पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की रहस्यमय तरीके से लापता, परिजनों ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जो साक्ष्य एकत्रित करने में जुटी हुई है। हरिद्वार एसपी परमिंदर डोबाल ने बताया कि शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शव की पहचान के लिए आसपास के सभी थानों और कोतवाली में उसकी फोटो साझा कर दी गई है।

यह भी पढ़ें -   सूरजकुंड मेले में कुमाऊंनी हस्त कला आकर्षण का केंद्र बनी

एसपी परमिंदर डोबाल ने बताया कि शव मिलने के बाद आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि घटना की सटीक जानकारी प्राप्त की जा सके। पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करने की दिशा में काम कर रही है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440