छात्र नेता पर गोली चलाने वाले सातवां आरोपी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

खबर शेयर करें


समाचार सच, हल्द्वानी। (सुशील शर्मा)। छात्र नेता को गोली मारकर घायल करने के सातवें आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया है

गौरतलब है कि बीती पांच मार्च की शाम कलावती कॉलोनी चौराहे के पास पीजी में पेइंग गेस्ट के तौर पर रह रहे छात्र नेता गौरव वानखेड़े को बाईक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी थी। इस हमले में गौरव बाल-बाल बच गया और उसके हाथ में गोली लग गई थी। पीड़ित ने बेस अस्पताल में उपचार कराने के बाद अगले दिन पुलिस को तहरीर सौंपी। जिसमें उसने सोनू घानेला निवासी चौफला चौराहा, अक्कू ठाकुर निवासी बरेली रोड धानमिल व राहुल सोराड़ी निवासी नबावी रोड को नामजद किया। इस आधार पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई और नामजद आरोपियों को उठा लिया। आरोपियों ने पूछताछ में कई और नाम भी उजागर किए। जिस आधार पर पुलिस ने अलग-अलग दिन 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि इस मामले का सातवां अभियुक्त नेपाल मूल निवासी यहां भोटिया पड़ाव में रह रहा अरूण सुनार उर्फ नेपाली फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी को पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। इधर पुलिस ने इस अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर जगदम्बा नगर स्थित पानी की टंकी के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440