
समाचार सच, देहरादून। यहां रायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शेर की मालदेवता के पास एक पेड़ में दुकानदार की फांसी से लटकी लाश मिलने से हड़कंप मच गया। घटना स्थल के पीछे ही दुकानदार की दुकान भी है। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लेकर जांचपड़ताल की।





आज थाना रायपुर पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम शेर की मालदेवता थाना रायपुर में एक व्यक्ति विक्रम सिंह नेगी पुत्र बचन सिंह नेगी निवासी ग्राम शेयर की थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 46 वर्ष द्वारा अपनी दुकान के पीछे पेड़ से फांसी लगा ली गई है। इस सूचना पर चौकी इंचार्ज मालदेवता घटनास्थल पर पहुंचे तब तक विक्रम सिंह नेगी को परिजन तथा ग्रामीण रायपुर सरकारी अस्पताल ले जा चुके थे. अस्पताल में विक्रम सिंह नेगी को मृत घोषित कर दिया. मृतक के शव को कोरोनेशन भिजवाया गया जहां पंचायतनामा कार्रवाई की जा रही है। आत्महत्या के कारणों का पता किया जा रहा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440