नैनीताल जिले के ग्राम सरना में श्री नरेंद्र मोदी प्लांट बैंक शुरू, विधायक राम सिंह कैंड़ा ने फीता काट कर किया शुभारम्भ

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। जनपद नैनीताल के धारी तहसील ग्राम सरना में हिमालयन मोनेस्ट्री तथा प्रोजेक्ट सेव हिमालय के अंतर्गत श्री नरेंद्र मोदी प्लांट बैंक आज शुरू हो गया हैं। जिसका शुभारम्भ शुक्रवार को भीमताल विधायक एवं प्रोजेक्ट सेव हिमालय के संरक्षक राम सिंह कैड़ा तथा ब्लाक प्रमुख श्रीमती आशा रानी संयुक्त रूप से फीता काट कर शुभारम्भ किया। इस मौके हिमालय दिवस पर विधायक श्री कैड़ा के साथ सभी उपस्थित लोगों ने प्लांट बैंक परिसर में पौधों का रोपण भी किया।

इस मौके पर विधायक श्री कैड़ा ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि श्री नरेंद्र मोदी प्लांट बैंक भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा। उनका कहना था कि यह प्रोजेक्ट कुछ विशेष विषयों पे शोध करके जो हिमालय क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग प्रदान करेगा।
कार्यक्रम के दौरान हिमालयन मोनेस्ट्री व प्रोजेक्ट सेव हिमालय विभिन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पर्यावरणविद राकेश कुमार चौहान ने लोगो से संवाद करते हुए संस्था के विभिन्न विषयो पर जानकारी प्रदान दी।
उन्होंने बताया कि श्री नरेंद्र मोदी प्लांट बैंक में पौधा रोपण के कार्य हेतु ग्रामीण किसानों एवं युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। पौधा रोपण उन्ही के माध्यम से करवाया जाता है ताकि उन्हें रोजगार मिल सके और वह सभी पर्यावरण के प्रति जागरूक हो सके। उन्होंने बताया कि श्री नरेंद्र मोदी प्लांट बैंक के माध्यम से कुछ प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जाती है, जो की 19 विभिन्न विषयों का निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करती है, जिसे योग्य विद्वानों के द्वारा प्रदर्शित किया जाता है।

यह भी पढ़ें -   ८ दिसम्बर २०२३ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका …

इस अवसर पर मुख्य रूप से सरपंच सरना भुवन चंद्र, सरना ग्राम प्रधान श्रीमती रेखा देवी, गुनी ग्राम प्रधान श्रीमती सरोज, लडफोड़ा प्रधान श्रीमती दीपा बिष्ट, मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह बिष्ट, नरेंद्र मोदी प्लांट बैंक डायरेक्टर प्रकाश चंद्र (नानू भाई), मुख्य काश्तकार निर्मल पौडियाल सहित कई महिला समूह के प्रधान व काश्तकार मित्रों ने पर्यावरण को सुरक्षित व सूंदर बनाने का संकल्प लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440