6.60 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया तस्कर, पूर्व में भी स्मैक की तस्करी में रह चुका है जेल में बंद

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर कोतवाली की राजपुरा चौकी ने रविवार की शामकालीन गश्त के दौरान एक स्मैक तस्कर को पकड़ा है। उसके पास से पुलिस ने 6.60 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस के अनुसार उक्त अभियुक्त पूर्व में भी स्मैक तस्करी में जेल में जा चुका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जनपद नैनीताल पुलिस का अवैध मादक पदार्थाे की तस्करी/सेवन के विरुद्ध वर्तमान में अभियान चलाये जा रहे। जिसके तहत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र चौधरी के दिशा -निर्देशन में चौकी प्रभारी राजपुरा, उप निरीक्षक दिनेश जोशी द्वारा रविवार की देर सायं गश्त/चेकिंग के दौरान राजपुरा पड़ाव के पास से एक स्मैक तस्कर को पकड़ा है। टीम द्वारा तलाशी के दौरान उसके पास से 6.60 ग्राम स्मैक बरामद की है। पूछताछ में उसने अपना नाम राजेश कुमार साहू ऊर्फ छंगा पुत्र राम करन निवासी राजपुरा बताया है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर स्मैकियों को बेचने का काम करता है। अभियुक्त पूर्व में थाना हल्द्वानी से स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है। अभियुक्त उपरोक्त को उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए उसके विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा अपराध संख्या- 64/23, धारा – 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
राजपुरा चौकी प्रभारी दिनेश जोशी, आरक्षी ललित कुमार।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440