एसएसपी ने 33वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का किया शुभारंभ, यातायात पुलिस/थाना प्रभारियों, स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों सहित एनजीओ प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

खबर शेयर करें

SSP inaugurated 33rd Road Safety Week, meeting with NGO representatives including traffic police/station in-charge, health department personnel

समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद में दिनांक 11 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक 33वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने हल्द्वानी कोतवाली परिसर में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान नैनीताल पुलिस के यातायात, सीपीयू प्रभारी व कर्मी, अन्य संबंधित स्टेकहोल्डर/विभाग जैसे स्वास्थ्य विभाग, एनजीओ, मीडिया बंधुओं के साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह की थीम स्वच्छता पखवाड़ा एवम् सड़क सुरक्षा सप्ताह की निम्न साप्ताहिक कार्य योजना के बारे में जानकारी दी। जिसके तहत -नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद में ऑनलाइन स्लोगन एंड पेंटिंग कंपटीशन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नैनीताल जिले के स्कूलों के छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा तथा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को एसपी नैनीताल द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। हल्द्वानी मीटिंग हॉल में टैक्सी चालकों, बस ड्राइवरों तथा पुलिसकर्मियों हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नेत्र प्रशिक्षण कार्यक्रम भी किया जाएगा। यातायात जागरूकता संबंधी पंपलेट, बोर्ड/हार्डिंग आदि को चस्पा करना। नगर निगम के वाहन में लगे वीएमडी के माध्यम से ट्रैफिक वीडियो एवं जागरूकता प्रस्तुति की जाएगी। सोशल मीडिया के माध्यम से यातायात जागरूकता ग्राफिक्स वीडियो मैसेज आदि का भी प्रचार एवं प्रसार किया जाएगा। यातायात जागरूकता हेतु क्षेत्र में आयोजित विभिन्न मेलों आदि में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सड़क दुर्घटनाओं में अच्छा मददगार व्यक्ति (Good Samaritan) को चिन्हित कर पुरस्कृत किया जाएगा।
एनजीओ के माध्यम से नगर के क्षेत्र अंतर्गत यातायात स्लोगन, जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे। ट्रक,बस, टैक्सी चालकों की यूनियन के साथ गोष्ठी कर यातायात जागरूकता। सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों की सुरक्षा हेतु फर्स्ट एड की जानकारी दी जाएगी। नैनीताल पुलिस की मीडिया मॉनिटरिंग यातायात टीम द्वारा स्कूलों और कॉलेजों में उत्तराखंड पुलिस ऐप मैं प्रचलित (Traffic Eyes) के संबंध में भी जानकारी दी जाएगी। मोटर वाहन अधिनियम से जुड़े तमाम पहलुओं एवं डीएल निरस्तीकरण संबंधी मामलों की भी जानकारी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें -   18 अपै्रल 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका….

कार्यक्रम के दौरान डॉ जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक, श्री हरबन्स सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री भूपेंद्र सिंह धौनी, सीओ हल्द्वानी, श्रीमती विभा दीक्षित सीओ नैनीताल, एनजीओ समूहों से श्रीमती निर्मला सुयाल अध्यक्ष आओ खुशियां बांटे फाउंडेशन, निर्मला सेवी सोसायटी व स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440