समाचार सच, हल्द्वानी। एसएसपी पंकज भट्ट ने बनभूलपुरा थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने बनभूलपुरा कार्यालय, आगंतुक कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, जवानो की बैरिक, मैस तथा थाना भवन का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त आगंतुकों से विनम्र व्यवहार करने प्रार्थना पत्रों में त्वरित कार्रवाई कर निवारण करने, थाना परिसर, मैस एवम बैरिको में साफ-सफाई व जवानों को बदलते मौसम में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए जनता के साथ मित्रवत व्यवहार करने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस को लगातार भ्रमणशील रहते हुए अपराधियों की धरपकड़ का निर्देश दिया। एसएसपी ने थाने के कंप्यूटर रूम, अभिलेखों, मालाखाना व हथियारों के रखरखाव की बारीकी से जांच की। एसएसपी ने थाना प्रभारी को फरार अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए तथा आने वाले प्रत्येक नागरिक का ब्यौरा आगंतुक रजिस्टर मे दर्ज करने की हिदायत देते हुए कहां की अगर लापरवाही की गई तो कड़ी कार्यवाही जायेगी। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि थाने का निरीक्षण रूटीन की चेकिंग है। पुलिस को अपराध पर कंट्रोल करने के निर्देश दिए गए है। थाने की सफाई व्यवस्था के साथ रिकॉर्ड की भी जांच की गई है। लंबित पड़ी विवेचनाओं का तुरंत निस्तारण करने को कहा गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440