छात्र संघ अध्यक्ष रश्मि और समर्थकों को विजय जुलूस निकालने से रोका

खबर शेयर करें

Student union president Rashmi and supporters prevented from taking out victory procession

समाचार सच, हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज की निर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया (Student Union President Rashmi Lamgadia) के विजय जुलूस (victory march) को लेकर सोमवार को हंगामा हो गया। बिना अनुमति जुलूस निकाल रहे समर्थकों को पुलिस (police) ने रोक लिया। इसे लेकर समर्थकों की पुलिस से नोंक-झोंक भी हुई।

दरअसल बीती 24 दिसम्बर को हुए छात्र संघ चुनाव में एमबीपीजी महाविद्यालय से अध्यक्ष पद पर एबीवीपी की बागी रश्मि लमगड़िया (ABVP rebel Rashmi Lamgadia) ने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। वह कॉलेज की पहली महिला अध्यक्ष बन गई। इस जीत की खुशी में सोमवार को जुलूस को लेकर उनके समर्थक कुसुमखेड़ा स्थित बैंक्वट हॉल में एकत्रित हुए। भारी संख्या में छात्रों के जुुलूस निकालने की भनक पुलिस को लग गई। आनन-फानन में पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रों से जुलूस न निकालने की अपील की। लेकिन छात्र जुलूस निकालने की जिद पर अड़े रहे। इसे लेकर उनकी पुलिस से नोंक-झोंक भी हुई। इस बीच सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी मौके पर पहुंचे और छात्रों को जुलूस निकालने से रोका। इस पर कुछ छात्र उनसे भी उलझ गए। इस पर उन्होंने जब छात्रों से जुलूस की परमिशन दिखाने को कहा तो वह नहीं दिखा पाए। इस बीच पुलिस ने छात्र संघ अध्यक्ष को निगरानी में रखा। बहरहाल परमिशन न होने के चलते छात्रों को बैकफुट पर जाना पड़ा और जुलूस नहीं निकल पाया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440