समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। भागदौर भरी जिंदगी में खुद का ख्घ्याल रखना मुश्किल होता है। ऐसे में बालों की समस्याओं को अनदेखा करना अधिकतर लोगों की मजबूरी बन चुकी है। न तो उन्हें पार्लर या सलून जाने के लिए वक्त मिलता है, न वे घर पर ही हेयर पैक लगा पाते हैं। ऐसे में न तो बाल हेल्।दी रह जाते हैं और न ही खूबसूरत। तो क्या ऐसा कोई सिंपल सा उपाय है जिसकी मदद से मिनटों में ही हम अपने बालों को हेल्दी और मैनेजबल बना सकें, वो भी बिना किसी कैमिकल प्रोडक्घ्ट के! जी हां, हम बात कर रहे हैं चाय के पानी की। दरअसल, हम रोज चाय तो पीते ही हैं, लेकिन आपको बता दें कि अगर आप पानी में चाय को उबालकर ठंडा कर लें और हेयर केयर में शामिल करें तो काफी कम समय में ही बालों को जरूरी एंटीऑक्सीडेंट्स, टैनिन्स और पोषक तत्व उपलब्ध करा पाते हैं। चाय का पानी बालों की जड़ों को मजबूत करता है, झड़ना कम करता है और नैचुरल शाइन भी देता है।
क्यों है चाय का पानी फायदेमंद?
बालों को मजबूत बनाए
इसमें मौजूद कैटेचिन्स और पॉलीफेनॉल्स बालों के फॉलिकल्स को गहराई से पोषण देकर टूटने से बचाते हैं और ग्रोथ बढ़ाते हैं।
स्कैल्प को सुकून दे
चाय में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्कैल्प की जलन, डैंड्रफ और इन्फ्लेमेशन को कम करते हैं।
चमकदार बाल
चाय से बाल धोने पर उनमें नैचुरल शाइन आती है और वो ज्यादा हेल्दी दिखते हैं।
हेयर ग्रोथ बढ़ाए
चाय में मौजूद कैफीन स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है जिससे बालों की ग्रोथ होती है और हेयर लॉस कम होता है।
कैसे करें चाय का पानी इस्तेमाल?
हेयर रिंसिंग-
- पानी उबालें और उसमें 2 चम्मच चाय डालें.
- आप चाहें तो ग्रीन टी, ब्लैक टी या हर्बल टी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसे ठंडा होने दें और शैम्पू करने के बाद गीले बालों पर डालें।
- स्कैल्प में हल्के हाथों से मसाज करें और फिर सादा पानी से धो लें।
- हफ्ते में दो बार यह प्रक्रिया करें।
चाय का काढ़ा-
- चाय की पत्तियां पानी में कुछ देर उबालें और ठंडा होने पर छान लें।
- इस पानी को शैम्पू के बाद फाइनल रिंस की तरह इस्तेमाल करें।
- हफ्ते में एक बार इसे अपनाएं।
हेयर टी स्प्रे-
- एक पॉट में चाय बनाकर पूरी तरह ठंडा होने दें।
- इसे स्प्रे बॉटल में भरकर सीधे स्कैल्प पर छिड़कें।
- चाहें तो बाद में धो लें या सीधे हेयर स्टाइल भी कर सकते हैं।
- यह दिनभर आपके बालों को फ्रेश और पोषण से भरपूर रखेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440