पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश के पांव में लगी गोली, लम्बे समय से थी पुलिस को तलाश

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुड़की। भगवानपुर थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस और एक बाइक सवार बदमाश के बीच फायरिंग हो गई। वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पांव में गोली लग गई। इस हादसे में बदमाश घायल हो गया। आपको बता दें कि घायल बदमाश के खिलाफ डकैती समेत करीब आधा दर्जन गंभीर धाराओं के मुकदमे दर्ज हैं। काफी समय से उक्त बदमाश फरार चल रहा था। पुलिस ने घायल बदमाश को रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार बीती देर रात भगवानपुर थाना पुलिस द्वारा खेड़ी शिकोहपुर गांव से कुछ पहले मदनपुर हसनपुर रोड पर रूटीन चैंकिग में लगी हुई थी। तभी एक मोटरसाइकिल सवार जो मदनपुर हसनपुर की तरफ से आ रहा था, कि अचानक बाइक सवार ने पुलिस को देखकर फायर कर मोटरसाइकिल वापस मोड़कर हवाई फायर करते हुए तेजी से भागने लगा। जिस पर एसआई नरेंद्र सिंह द्वारा थाना भगवानपुर के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण को सूचना देने के साथ-साथ पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवार बदमाश का पीछा किया। वहीं प्रभारी निरीक्षक द्वारा रुड़की कंट्रोल रूम को सूचना दी, जिस पर घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा सीआईयू रुड़की को भी बदमाश की गिरफ्तारी को निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें -   एसीएस का लोनिवि को 30 नवम्बर तक राज्य की सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने के निर्देश

बदमाश मदनपुर हसनपुर तिराहे से बड़कला जाने वाली रोड पर मोटरसाइकिल छोड़कर गन्ने के खेतों में भाग गया, तब तक थाना भगवानपुर और सीआईयू रुड़की पुलिसकर्मियों के आ जाने पर पुलिस टीम द्वारा बदमाश की गन्ने के खेत के चारों तरफ घेराबंदी की गई, वहीं बदमाश द्वारा लगातार पुलिस टीम पर फायर झोंकने पर पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया, बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई। जिसके बाद पुलिस टीम ने बदमाश को धर दबोचा। बदमाश को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440