दिनदहाड़े बंद घरो का ताला तोड़कर चोरी करने वाला शातिर चोर को पुलिस ने मय माल के साथ किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

The police arrested the vicious thief who stole by breaking the lock of closed houses in broad daylight

समाचार सच, देहरादून। दिनदहाड़े बंद घरो का ताला तोड़कर नगदी, सोने, चांदी के आभूषण चोरी करने वाले शातिर अभियुक्त को नेहरु कालोनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से माल भी बरामद कर लिया हैं।

पुलिस के अनुसार 18 अप्रैल को सुरेंद्र सिंह रावत निवासी गली नंबर 5 खुशी विहार फेस वन नवादा थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून ने नेहरु कालोनी थाना पुलिस को तहरीर देते हुये बताया कि 18 अप्रैल को वह आवश्यक कार्य से दिन के समय लगभग 12 से 1.45 के बीच घर से बाहर गया था इसी बीच उसके घर से चोरों द्वारा ज्वैलरी तथा नगदी चोरी कर ली। वहीं विगत 18 अप्रैल को ही डॉ राकेश चौधरी निवासी गली नंबर 5 सैनिक कॉलोनी ने थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस को तहरीर देते हुये बताया कि वह अपने क्लीनिक में आया था तथा उनकी पत्नी कुछ काम से पड़ोस में शाम के लगभग 6रू30 बजे गई तथा जब वापस घर आई तो उनके घर में आलमारी से ज्वेलरी तथा नकदी चोरी हो गए थे। इन दोनों घटनाओं की तहरीर के आधार पर नेहरु कालोनी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में थमा लोकसभा चुनाव का प्रचार, प्रदेश की पांच सीटों पर 55 प्रत्याशियों के बीच होगी जंग

चोरी की उक्त घटनाओ की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा तत्काल टीम गठित करते हुए अभियोग के शत-प्रतिशत अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये आदेशित किया गया। जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थाना अध्यक्ष नेहरू कॉलोनी के द्वारा पुलिस टीम बनाकर उचित दिशा निर्देश दिए गए। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का बारीकी से अवलोकन किया गया। वादियों तथा घटना स्थल के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई। पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों के विषय में जानकारी हासिल कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया।सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फोटो वीडियो के आधार पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र अंतर्गत जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। उक्त किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर मुखबिर खास की सूचना पर मोहकमपुर फ्लाईओवर के नीचे से दो अभियुक्तगणो तैयब पुत्र शौकत अली निवासी कोटला नवादा थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून व झाँई पुत्र प्रेम सिंह निवासी शिव मंदिर के पास रामनगर दीपनगर थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून को उपरोक्त दोनों मुकदमों में चोरी किए गए माल के साथ गिरफ्तार किया गया था।
अभियुक्तगणो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लोकेन्द्र बहुगुणा, एसएसआई योगेश दत्त, एसआई कुलदीप सिंह, एएसआई यशपाल वालिया, एचसी वरुण खंडूरी, का. कमलेश सजवान, का. बृजमोहन रावत व का. सोनू कुमार शामिल थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440