क्षेत्र में फायरिंग कर घटना को अंजाम देने वाले दो युवकों को पुलिस टीम ने तमंचे व कारतूस प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

The police team arrested two youths who carried out the incident by firing in the area, along with a motorcycle used with pistols and cartridges.

समाचार सच, हल्द्वानी/रामनगर। पुलिस ने रामनगर क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले दो युवकों को तमंचा, कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके खिलाफ पूर्व में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की है।

ज्ञात हो कि 27 व 28 जुलाई को कोतवाली रामनगर में फायरिंग का एक मामला पंजीकृत हुआ। पुलिस पुलिस ने तत्काल ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया। क्षेत्राधिकारी बलजीत भाकुनी के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व पुलिस टीम ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु क्षेत्र में प्रभावी चेकिंग अभियान चलाया साथ ही घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला गया। जिसके परिणामस्वरूप पुलिस को उक्त घटना में शामिल रोहित पाण्डे पुत्र मदन मोहन पाण्डे निवासी लूटाबड़, दीपक मेहरा पुत्र स्व0 गणेश सिंह मेहरा निवासी शिवलालपुर रियुनिया को आमडंडा नजर आए पुलिस ने तत्काल ही कार्रवाई कर रोहित को आमडंडा से गिरफ्तार किया। रोहित पाण्डे के कब्जे से एक नाजायज तमंचा 32 बोर मय एक खोखा कारतूस के बरामद किया गया। उसकी निशानदेही पर दीपक मेहरा को भी पंपापुरी तिराहे से गिरफ्तार किया उसके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल भी बरामद की।

यह भी पढ़ें -   कार लेने के बाद भी ससुराल पक्ष कर रहा था उत्पीड़न, पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर

पुलिस टीम व0उ0नि0 अनीश अहमद, उ0नि0 तारा सिंह राणा, हे0कानि0 हेमन्त सिंह, कानि0 विजेन्द्र सिंह शामिल थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440