हल्द्वानी में मिला मेडिकल स्टोर में कार्य करने वाले युवक का सड़ा-गला शव, 10 दिन से चल रहा था लापता

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। शनिवार की रात महानगर हल्द्वानी के स्लाटर हाउस के पास पेड़ में फंदे से लटका हुआ यहां एक मेडिकल स्टोर में कार्य करने वाले युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना किया। मृतक अल्मोड़ा का रहना वाला है और विगत 10 दिनों से लापता चल रहा था। पुलिस ने रात को परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया।

जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के लमगड़ा जैंती निवासी 39 वर्षीय मनोज जोशी पुत्र लक्ष्मी कांत जोशी यहां हल्द्वानी के एक मेडिकल स्टोर में कार्य करता था। विगत दस दिनों से वह लापता चल रहा था। बीते शनिवार की करीब रात 8 बजे बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत इंदिरानगर में स्लाटर हाउस के पास मनोज का शव पेड़ में फंदे से लटका हुआ मिला तो आस-पास क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना पर पहुंची बनभूलपुरा थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया। इधर थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया है कि शव काफी पुराना है। शव के पास से आधार कार्ड एक सुसाइड नोट मिलने से मृतक की शिनाख्त हुई। सुसाइड नोट में लिखा है कि वह अपनी जिंदगी से काफी परेशान हो चुका है। समाज में उसकी प्रतिष्ठा पूरी तरह से नष्ट हो गयी है। जिससे वह मौत को गले गला रहा है। इधर परिजनों को सूचना देने पर पता चला कि मनोज विगत 10 दिनों से लापता चल रहा था और नशे का आदि था। पुलिस का कहना है कि पुलिस मामले की गहना थे छानबीन कर रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम के बात ही मामले की सही जानकारी मिल पायेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440