बाजार क्षेत्र से स्कूटी चुराने वाला चोर को मय स्कूटी के साथ किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। बाजार क्षेत्र से स्कूटी चुराने वाले चोर को पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर ही गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।
ज्ञात हो कि बाजार क्षेत्र में आये घनश्याम तिवारी द्वारा हल्द्वानी कोतवाली में लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराई कि उनके द्वारा अपनी स्कूटी सख्या यूके04जेड9845 को पटेल चौक स्थित एक मेडिकल के सामने खडी की थी और जब वह शाम को अपने काम से वापस आया तो स्कूटी ना पाकर वह भौंचक्का रह गया उसे अंदेशा हुआ कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने वहां से उसकी स्कूटी चुरा ली है।
प्राप्त तहरीर के आधार पर हल्द्वानी कोतवाली ने स्कूटी चोरी के संबंध में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया जिसकी विवेचना चौकी प्रभारी जगदीप सिंह नेगी को दी गई।
चोरी हुई स्कूटी की बरामदगी हेतु क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षक एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी हरेंद्र चौधरी के दिशा-निर्देशन में चोरी हुई स्कूटी की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक जगदीप सिंह नेगी चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव द्वारा घटना स्थल के आसपास के संभावित सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांची साथ ही स्कूटी चोरी की घटना को लेकर मुखबिर भी लगाए गए। पुलिस ने विभिन्न साक्ष्यों के आधार पर स्कूटी चोरी की घटना में लिप्त नजर आने वाले अभियुक्त लकी सिंह, पुत्र प्रदीप सिंह निवासी टाकुला अल्मोड़ा को हौंडा बाईपास हल्द्वानी के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त पूर्व में भी वाहन चोरी में जेल की हवा खा चुका है। पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।
पुलिस टीम में आरक्षी संतोष बिष्ट, भूपाल सिंह सम्मिलित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440