गर्मियों में ‘देसी फ्रिज’ मिट्टी के मटके के नुकसान भी है कई, ऐसे रखेंगे रखरखाव तो जरूर होगा फायदा

खबर शेयर करें

There are many disadvantages of ‘desi fridge’ earthen pot in summer, maintenance like this will definitely be beneficial.

समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। गर्मी के मौसम में ठंडे पानी से भले ही राहत मिले, लेकिन बीते कुछ समय से लोगों ने इससे खांसी दूरी बना ली है। कोल्ड वाटर से कफ और सर्दी लगने का खतरा बना रहता है और लोग गर्मी होने के बावजूद फ्रिज में पानी रखने से बचते हैं. कोरोना की वजह से सर्दी या खांसी होने पर अमूमन हर इंसान जल्दी घबरा जाता है और इसलिए ठंडे पानी से दूरी ही बेहतर मानी जाता ही। पुराने समय में लोग पानी को ठंडा करने के लिए देसी फ्रिज यानी मटके का इस्तेमाल करते हैं। इसका फायदा है कि ये सेहत के लिए लाभदायक होता है।

आज भी कई घरों में मटके का पानी ही पीया जाता है। पर क्या आप जानते हैं कि ये भी सेहत के लिए खतरा साबित हो सकता है। साथ ही जानें घड़े को रखने के टिप्स।

यह भी पढ़ें -   गौशाला में मिला युवक का जला हुआ शव, गांव में फैली सनसनी

घड़े को रखने में न करें ये गलतियां

  • लोग घड़े या मटके को घर में रख तो लेते हैं लेकिन उसकी साफ-सफाई में कमी छोड़ देते हैं। वे नल या आरओ से पानी लेते हैं और सीधे घड़े में डाल देते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि अंदर जमने वाली गंदगी पेट का स्वास्थ्य बिगाड़ सकती है। हर हफ्ते घड़े को अंदर और बाहर से साफ करना चाहिए।
  • आजकल लोग नल्के या टैप वाले घड़े खरीदने लगे हैं. ये सहूलियत के लिहाज से कारगर हैं और आकर्षक भी नजर आते हैं पर क्या आज जानते हैं कि टैप को टिकाए रखने के लिए इसमें सीमेंट का इस्तेमाल किया जाता है. जो काफी हद तक नुकसानदायक साबित हो सकता है।
  • आजकल लोग प्रिंट किए हुए मटके खरीदने लगे हैं। ये भले ही अट्रैक्टिव लगे लेकिन इससे सेहत को नुकसान भी पहुंच सकता है। ऐसे मटके न लें जिसमें अंदर कोटिंग की गई हो। हमेशा ट्रेडिशनल मटके ही खरीदें।
यह भी पढ़ें -   बीजेपी प्रदेश प्रभारी गौतम ने दिया कार्यकर्ताओं को दिया बूस्टर डोज, किया 19 दिन का टारगेट सेट

मटके को ऐसे रखें, पानी जल्दी होगा ठंडा

  • अगर आपका मटका या घड़ा पानी को जल्दी ठंडा करने में सक्षम नहीं तो इसे ऐसी जगह रखें जहां हमेशा छांव मिले।
  • घर में रखने के बावजूद घड़ा पानी ठंडा नहीं कर पा रहा है तो उसके नीचे मिट्टी के बर्तन को रखें। गर्मी में फर्श के गर्म होने पर मटका भी गर्म हो सकता है। ऐसे में मिट्टी का बर्तन रखने से उसमें ठंडक बरकरार रहेगी। इसके लिए आप मिट्टी के सिकोरे की मदद ले सकते हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440