समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर में काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में चल रही बैठक में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट ने चैनलाइजेशन का मामला उठाया। इसे लेकर विधायक और डीएम में बहस हो गई।
दरअसल, सर्किट हाउस में सांसद अजय भट्ट के अध्यक्षता में चल रही दिशा की बैठक में लालकुआं के विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने हंगामा कर दिया। विधायक और जिलाधिकारी के बीच में जमकर बहस हुई। पूरा मामला आपदा के तहत गोला नदी में चैनेलाइजेशन को लेकर है।
जिसमें सिंचाई विभाग द्वारा वर्तमान में पोकलैंड लगाकर काम किया जा रहा है, जबकि विधायक ने सिंचाई विभाग को काम दिए जाने को लेकर आपत्ति जताई। जिलाधिकारी का कहना था कि उनके द्वारा वन विभाग को काम दिए जाने को कहा गया है। सांसद के सामने ही काफी लंबे समय तक यह बहस चलती रही अंत में सांसद को कहना पड़ा कि आखिर जिले में यह चल क्या रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440