उत्तराखंड के ये तीन तेज तर्रार पीपीएस अधिकारी बने आईपीएस, गृहमंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड के तीन पीपीएस (प्रांतीय पुलिस सेवा) अधिकारियों को आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) कैडर में तबादला कर दिया गया है और इसके साथ ही उनकी पदोन्नति भी हुई है। गृहमंत्रालय ने इसके लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है।

नोटिफिकेशन के अनुसार चमोली जिले के एसपी परविंदर सिंह डोभाल, देहरादून एसपी देहात कमलेश उपाध्याय और एसपी ममता बोहरा को आईपीएस कैडर में शामिल किया गया है। इससे पहले ये तीन पुलिस अधिकारियों को पीपीएस कैडर में सेवा प्रदान किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें -   शास्त्रों के अनुसार पूजा अर्चना में वर्जित काम.. जरूर पढ़ें

उत्तराखंड पुलिस में इन तीन अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई है। इनके अनुसार एसपी परविंदर सिंह डोभाल बद्रीनाथ में तैनात हैं। जहां चारधाम यात्रा चल रही है। वे चारधाम यात्रा के सफल संचालन और सुरक्षा व्यवस्था को निगरानी कर रहे हैं।

कमलेश उपाध्याय ऋषिकेश और आसपास के ग्रामीण इलाकों का दायित्व संभाल रहे हैं और ममता बोहरा वर्तमान में एसपी हैं। उन्हें आईपीएस में तबादले के बाद भी नए दायित्व सौंपे जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें -   पूजा के समय गलत नियमों से भगवान अप्रसन्न हो जाते है उस समय ना करें ये गलतियां

धामी सरकार ने पहले ट्रांसफर पर ब्रेक लगाया था और अब इन तीन अधिकारियों को आईपीएस में तबादला किया है। जिससे उत्तराखंड पुलिस में आईपीएस और पीपीएस के तबादले की उम्मीद है। इससे सम्बंधित नए अधिकारियों की नियुक्ति और अन्य पदों के बारे में भी चर्चा हो रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440