हल्द्वानी में रिटायर्ड एसडीएम के घर पर चोरों ने लगाई सेंध, नगदी और सोने के आभूषण पर किया हाथ साफ

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर में पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोरों में पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है। चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। आये दिन चोर घटना को अंजाम दे रहे हैं। हल्द्वानी कोतवाली के मुखानी थाना क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड एसडीएम के घर में चोरों ने सेंध लगा कर नगदी व सोने के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। धावा बोल दिया। चोर वहां से हजारों की नगदी समेत लाखों के स्वर्णाभूषण ले उड़े हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है

प्राप्त जानकारी के अनुसार जजफार्म के ब्लॉक सी-41 में रिटायर्ड एसडीएम एसटीएफ रावत का मकान है। उनके बच्चे बाहर रहते हैं। जबकि उन्होंने देखरेख के लिए चार-पांच साल से नौकर-नौकरानी रखे हुए हैं। जिन्हें घर के आगे वाला कमरा दिया गया है। बताया जाता है कि मंगलवार की रात रिटायर्ड एसडीएम खाना खाने के बाद सो गए। जब वह सुबह उठे तो घर का चैनल के गेट का ताला टूटा तथा कमरे का फैला समान देख घबरा गये। उन्होंने देखा कि चोर उनकी अटैची का ताला तोड़ कर 40 हजार की नगदी और लाखों रुपये के सोने के जेवर ले उड़े है। सूचना पुलिस को दी गई। आनन-फानन में मुुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। इधर इस घटना में पुलिस की शक की सुई नौकर-नौकरानी पर भी घूम रही है। बताया जा रहा है कि घटना के समय दोनों घर के आगे वाले कमरे में सोये हुए थे। लेकिन उन्हें न तो चोरी की भनक लगी और न ही ताले तोडऩे या किसी के आने की आहट ही सुनाई दी।
थाना प्रभारी आरएस बोरा ने बताया कि घटना स्थल के आस-पास कोई सीसीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं। पुलिस ने एसटीएफ रावत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द ही चोर पुलिस की पकड़ में होंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440