
समाचार सच, हल्द्वानी। काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर लगे बैंक एटीएम पर बुधवार तड़के सुबह चोरों ने धावा बोल कर एटीएम मशीन तोड़ने की नाकाम कोशिश की। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जानकारी जुटाई। वरिष्ठ शाखा प्रबंधक भावना जोशी ने चोरों के खिलाफ काठगोदाम थाना पुलिस को तहरीर सोपते हुए चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।
सौंपी तहरीर में शाखा प्रबंधक भावना ने कहा है। काठगोदाम स्थित रेलवे स्टेशन के सामने बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम लगा है। चोरों ने बीती रात करीब 3 बजे एटीएम पर धावा बोल कर एटीएम चुराने का प्रयास किया है।
मामले की सूचना पाकर थाना प्रभारी प्रमोद पाठक अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखें प्रमोद पाठक का कहना है कि चोर जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगा पुलिस उसकी धरपकड़ के लिए उसके संबंधित ठिकानों पर छापे मार रही है।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440