Thirst not being quenched even after drinking water again and again? What reasons can be indicated, know


समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। प्यास लगना एक बहुत ही सामान्य सी प्रक्रिया है। लेकिन पानी पीने के बाद भी प्यास ना बुझना थोड़ा चिंताजनक हो जाता है। क्योंकि ये संकेत डायबिटीज और एनीमिया जैसी बीमारियों की ओर इशारा करते हैं। यह पढ़कर आपको थोड़ा अटपटा जरूर लगेगा, लेकिन एक्सपर्ट इसको नजरअंदाज करना गलत मानते हैं। उनका कहना है कि यदि किसी में इस तरह की दिक्कत दो हफ्ते तक लगातार बनी रहती है तो भविष्य कष्टकारी हो सकता है। यदि आप में भी इस तरह की दिक्कत है तो सचेत होने की आवश्यकता है। आइए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कन्नौज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कैलाश सोनी से जानते हैं अधिक प्यास लगने के कारण और समस्याएं।
इन कारणों से लगती है अधिक प्यास
ड्राई माउथ
अधिक प्यास लगने का एक बड़ा कारण ड्राई माउथ भी है. इसको प्यास का मुख्य लक्षण माना जाता है। ड्राई माउथ तब होता है जब आपका सलाइवा ग्लैंड पर्याप्त मात्रा में सलाइवा का उत्पादन नहीं कर पाता है और आपका मुंह सही से गीला नहीं हो पाता है। इसके चलते मुंह, गला और जीभ रूखी हो सकती है। इस स्थित में होंठ भी फट जाते हैं।
डायबिटीज
अधिक प्यास लगना डायबिटीज का भी कारण हो सकता है. बता दें कि, जब आपकी किडनी को आपके खून से अतिरक्त शुगर प्राप्त होती है, तब ग्लूकोज पेशाब के रास्ते बाहर निकलना शुरू हो जाता है। इस कारण आपको पेशाब अधिक आती है। अधिक पेशाब आने से शरीर में डिहाइड्रेट हो जाती है। यही कारण है कि आपको अधिक प्यास लगने लगती है।
अपच
अधिक प्यास लगने से पाचन तंत्र भी प्रभावित होता है। कई बार ज्यादा मसालेदार खाना आसानी से नहीं पचता है। इसको पचाने के लिए शरीर को अधिक पानी की जरूरत होती है. जिसके चलते बार-बार प्यास लगती है।
अधिक पसीना
अधिक पसीना आना भी बार-बार प्यास का बड़ा कारण हो सकता है. बता दें कि, गर्मियों में शरीर से अधिक पसीना निकलता है। इसके चलते बॉडी डिहाइड्रेट होने लगती है और अधिक प्यास लगने लगती है।
एनीमिया
बार-बार प्यास लगना एनीमिया का भी संकेत हो सकता है. बता दें कि, जब आपका शरीर पर्याप्त मात्रा में लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण नहीं कर पाता है। इसके चलते धीरे-धीरे रेड ब्लड सेल्स की कमी हो जाती है। इस स्थिति में आपको एनीनिया हो सकता है। इसके चलते आपको थकान या फिर तेज नब्ज का चलना या फिर मांसपेशियों में ऐंठन हो सकती है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440