कोहरे के कारण स्पाइसजेट की तीन फ्लाइटें अनिश्चितकाल के लिए रद

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तर भारत में घने कोहरे का असर उत्तराखंड में भी दिख रहा है। देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट आने वाली स्पाइसजेट की तीन फ्लाइट अनिश्चितकाल के लिए रद कर दी गई हैं, जबकि अन्य फ्लाइट भी कोहरे के कारण नियमित रूप से लेट हो रही हैं। इससे दून आने वाले यात्री प्रभावित हैं। वहीं, मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानों में ओलावृष्टि की संभावना जताई है।12 जनवरी से शुरू हुई स्पाइसजेट की दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर से आने वाली फ्लाइट तकनीकी कारणों का हवाला देते अनिश्चितकालीन के लिए रद कर दी गई है। स्पाइसजेट के अधिकारियों के अनुसार, कोहरे के कारण उड़ान प्रभावित हो रही हैं, जिसके चलते तीन फ्लाइट फिलहाल स्थगित रहेंगी। स्पाइसजेट की तीन फ्लाइट रविवार को छोड़कर सभी दिन उड़ान भर रही थीं। पहली फ्लाइट जयपुर से सुबह आठ बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचती थी। फिर नौ बजे जौलीग्रांट से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरती थी। दूसरी फ्लाइट अहमदाबाद से दो बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचती थी, जो यहां से 2.35 बजे दिल्ली के लिए उड़ान थी। वहीं तीसरी फ्लाइट दिल्ली से शाम को 4.55 पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट को शेड्यूल थी। इसके बाद 4.50 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से जयपुर के लिए रूट निर्धारित था। जौलीग्रांट एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि कोहरे और धुंध के कारण एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी से सुबह पहुंचने वाली उड़ाने प्रभावित हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440