उत्तराखण्ड में ट्रक में लगी आग, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुड़की। हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक ट्रक में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। ट्रक चालक और परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया और ट्रक में रखे लाखों रुपये के सामान को जलने से बचा लिया।

फ्लाईओवर के पास लगी आग
घटना बीती रात की है जब हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अब्दुल कलाम चौक के पास एक ट्रक में आग लग गई। सूचना मिलते ही मंगलौर फायर यूनिट की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने होज पाइप और मोटर फायर इंजन की मदद से आग बुझाने का काम शुरू किया।

यह भी पढ़ें -   मार्गशीर्ष पूर्णिमा 2024: इस दिन घर में लेकर आएं ये पौधा, धन की प्राप्ति होगी

बड़ा हादसा टला
आग ट्रक के डीजल टैंक तक नहीं पहुंची, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। फायर यूनिट की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से न केवल ट्रक में रखे सामान को सुरक्षित बचाया गया, बल्कि आग को फैलने से भी रोका गया।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग
बताया जा रहा है कि ट्रक ऋषिकेश से हरियाणा की ओर जा रहा था। मंगलौर बाईपास पर ट्रक के केबिन से अचानक धुआं निकलता देख चालक ओमकार सिंह और परिचालक गुलाब सिंह ने तुरंत ट्रक को रोका और बाहर कूद गए। देखते ही देखते आग ने केबिन को अपनी चपेट में ले लिया। प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह केबिन में वायरिंग का शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें -   पुरुष आयोग बनाने की मांग तेज, हल्द्वानी में पीएम को ज्ञापन सौंपा

वाहन स्वामी ने की फायर सर्विस की सराहना
ट्रक स्वामी गुरमीत सिंह, निवासी ऋषिकेश, भी मौके पर पहुंचे और फायर सर्विस की त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की। इस हादसे में ट्रक का केबिन जल गया, लेकिन सामान और डीजल टैंक सुरक्षित बचा लिए गए। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440