हल्द्वानी में दो चोरियों का खुलासा, चोरी के सामान सहित तीन को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस ने विगत जनवरी माह में हुई दो चोरियों का खुलासा करते हुए चोरी के सामान सहित तीन चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।

मामले का खुलासा करते हुए सीओ भूपेन्द्र धौनी ने बताया कि बीती 3 जनवरी को चोरों ने राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में रहने वाली डॉ पूनम कुमार के घर के ताले तोड़ दिए। चोर वहां से सोने व हीरे के जेवरात पर हाथ साफ किया तथा चोरों ने 9 जनवरी को शांतिनगर भोटिया पड़ाव निवासी आनन्द आसवानी के घर से कीमती इलैक्ट्रॉनिक साइकिल चोरी कर ली थी। इसके अलावा 10 जनवरी को मेडिकल कॉलेज परिसर में ही डॉ निदेश कुमार के घर से लैपटॉप व घड़ियां उड़ा ली थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। इसके लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद लेने के साथ ही मुखबिर तंत्र को अलर्ट किया गया। इस आधार पर पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गये चोरों सुनील रावत पुत्र राजेंद्र रावत निवासी वैलेजाली लॉज, आर्यन लाल पुत्र स्व. अल्फ्रेड लाल निवासी नर्सेज क्वार्टर मेडिकल कॉलेज परिसर व अमित पुत्र ओम प्रकाश निवासी प्रगति विहार डहरिया, हल्द्वानी के कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया है। मामले में जानकारी देते हुए सीओ भूपेंद्र धौनी ने बताया कि पकड़े गये आरोपित शातिर किस्म के हैं। तीनों दिन व रात में रैकी कर घर को चिन्हित करते थे और मौका देखकर वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने तीनों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।

यह भी पढ़ें -   बीजेपी प्रदेश प्रभारी गौतम ने दिया कार्यकर्ताओं को दिया बूस्टर डोज, किया 19 दिन का टारगेट सेट

सफलता प्राप्त करने वाली टीम में एसएसआई तारा सिंह राणा, हीरानगर चौकी प्रभारी ललित मोहन पांडे, मेडिकल चौकी प्रभारी अनिल आर्या, भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल, कांस्टेबल संजय नेगी, इसरार अहमद, इसरार नवी, विजय मेहता आदि शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440