UK Board 10th Result 2023: उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 10वीं टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी तथा 12वीं में उधमसिंह नगर की तनु चौहान ने बनीं टॉपर

खबर शेयर करें

समाचार सच, रामनगर/देहरादून (एजेन्सी)। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की ओर से गुरूवार की सुबह प्रदेश के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिये हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने बोर्ड सभागार में एग्जाम रिजल्ट जारी किया। इस बार 10वीं में टिहरी गढ़वाल निवासी सुशांत चंद्रवंशी ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि 12वीं बोर्ड में उधमसिंह नगर जिले के जसपुर निवासी तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में नंबर वन स्थान प्राप्त किया है। बोर्ड रिजल्ट जारी होने के अवसर पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद रहे। इस वर्ष हाईस्कूल का पास परसेंट 85.17 रहा। छात्राओं ने फिर बाजी मारते हुए 88.94 प्रतिशत सफलता दर्ज की है। छात्रों का पास प्रतिशत 81.48 रहा. कुल एक लाख 8 हजार, 890 स्टूडेंट्स 10वीं में पास हुए हैं।

यह भी पढ़ें -   आंवला और शहद के एक साथ सेवन करने से मिलने वाले कमाल के फायदों के बारे में….

10वीं में सुशांत चंद्रवंशी के साथ दूसरे नंबर पर ऋषिकेश के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के आयुष सिंह और रुद्रपुर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के रोहित पांडेय संयुक्त रूप से रहे। दोनों को 98.80 प्रतिशत अंक मिले। तीसरे नंबर पर टिहरी की शिल्पी और काशीपुर के तुलाराम राजाराम ने स्थान पाया। वहीं 12वीं में तनु चौहान के साथ दूसरे नंबर पर उत्तरकाशी की कुमारी भिवानी व तीसरे नंबर पर राज मिश्रा रहे। हरिद्वार की सरस्वती विद्या मंदिर भेल सेक्टर-2 की कशिश कांडपाल ने उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में हरिद्वार जिला टॉप किया है। प्रदेश के पहले पांच टॉपर में भी उन्होंने पांचवां स्थान प्राप्त किया है। कशिश ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

यह भी पढ़ें -   जूस कारोबारी के मासूम बेटे का गला रेतने वाला आरोपी नौकर गिरफ्तार, वजह जान पुलिस वाले रहे गए हैरान

आपकों बता दें कि इस साल उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 16 मार्च से 6 अप्रैल तक चली थीं। हाई स्कूल में 132,115 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जबकि 12वीं में 127,324 परीक्षार्थीयों ने एग्जाम दिया था। कुल मिलाकर 10वीं और 12वीं में 1253 परीक्षा केंद्रों में कुल 2 लाख 57 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी। मूल्यांकन कार्य 15 से 29 अप्रैल के बीच किया गया था। परीक्षाफल को लेकर सुबह से ही छात्र-छात्राओं में उत्साह रहा। सभी छात्र उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट uaresult.nic.in पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके आलावा ubse.uk.gov.in पर भी परीक्षाफल चेक कर सकते हैं।

UK Board 10th Result 2023: Uttarakhand Board result declared, Sushant Chandravanshi of 10th Tehri Garhwal and Tanu Chauhan of Udham Singh Nagar became topper in 12th

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440