समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस ने नगर निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बागी उम्मीदवारों और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं पर सख्त कार्रवाई की है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में इन सभी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।
कौन-कौन हुए निष्कासित?
कांग्रेस ने विभिन्न जिलों और नगर निकायों में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल कई नेताओं को निष्कासन का नोटिस जारी किया। इनमें शामिल हैंः
रुड़कीः पूर्व मेयर यशपाल राणा (अपनी पत्नी को बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़वाया)।
रुद्रप्रयागः संतोष राणा।
कुकीमतः महिला बागी उम्मीदवार कुब्जा।
बागेश्वरः कवि जोशी।
कोटद्वारः पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह रावत।
ऋषिकेशः दिनेश चंद्र मास्टर और महेंद्र सिंह।
चमोलीः गौचर से सुनील पंवार, कर्णप्रयाग से गजपाल लाल, अनिल कुमार और अनीता देवी।
गैरसैंणः पुष्कर रावत।
पीपलकोटीः आरती नवानी।
चंबाः प्रीति।
घनसालीः विनोद लाल।
टिहरीः भगत सिंह।
करन माहरा ने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई को अनिवार्य बताया।
पिथौरागढ़ विधायक और यूथ कांग्रेस पर भी कार्रवाई
पिथौरागढ़ विधायक मयूख महरः उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए केंद्रीय नेतृत्व से आग्रह किया गया है। यूथ कांग्रेसः राष्ट्रीय सचिव ऋशेन्द्र महर के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की गई है। कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440