उत्तराखण्डः स्कूल से लौटते वक्त सड़क हादसे में पिता की मौत, मासूम बेटी गंभीर घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, किच्छा। एक पिता अपनी बेटियों के भविष्य को संवारने निकला था, लेकिन किस्मत ने ऐसा मोड़ लिया कि वह खुद जिंदगी की जंग हार गया। गदरपुर क्षेत्र के रहने वाले 32 वर्षीय मदन सिंह की शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में उनकी छोटी बेटी माही गंभीर रूप से घायल हो गई है।

Ad Ad

मूल रूप से ग्राम दलीपनगर निवासी मदन सिंह चक्की का कारोबार करते थे। उनकी बड़ी बेटी महक खटीमा के एक आवासीय स्कूल में पढ़ती है। शुक्रवार को वे महक को स्कूल छोड़ने बाइक से निकले थे और उनके साथ छोटी बेटी माही भी थी।

यह भी पढ़ें -   कलम-दवात लेकर निकलीं जनता की सच्ची सेविका-अर्जुन बिष्ट की पत्नी लीला बिष्ट, अब जिला पंचायत में बदलेंगी विकास की परिभाषा

स्कूल छोड़ने के बाद जब वे वापस लौट रहे थे, तभी उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित उत्तमनगर के पास एक कट पर उनकी बाइक सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना भयंकर था कि मदन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि माही गंभीर रूप से घायल हो गई।

यह भी पढ़ें -   पंचायत चुनाव से पहले नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 आरोपी गिरफ्तार

सूचना मिलते ही सिरसा चौकी प्रभारी मनोज उपाध्याय मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेजा गया। वहीं घायल बच्ची को रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440