सियाचिन ग्लेशियर में लैंड स्लाइडिंग होने से उत्तराखण्ड का जवान हुआ शहीद, गांव में दौड़ी शोक की लहर

खबर शेयर करें

समाचार सच, देराहदून। सियाचिन ग्लेशियर में लैंड स्लाइडिंग होने से उत्तराखण्ड का जवान जगेंद्र सिंह चौहान शहीद हो गये हैं। जगेंद्र सियाचिन ग्लेशियर में 325 लाइट एडी हवलदार पद पर तैनात थे। शहीद का पार्थिव शरीर 23 फरवरी तक उत्तराखण्ड पहुंचने की उम्मीद है। इधर जगेंद्र सिंह के शहीद होने की सूचना से उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है।

यह भी पढ़ें -   18 अपै्रल 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका….

मूलरूप से भनस्वाड़ी, थत्यूड़ ब्लॉक, टिहरी गढ़वाल निवासी 35 वर्षीय शहीद जगेंद्र बिष्ट के पिता सेवा निवृत्त सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह चौहान पिछले 2007 से कान्हरवाला भानियावाला, डोईवाल देहरादून में निवास कर रहे थे। मंगलवार को शहीद जगेंद्र के मामा सेवानिवृत्त कैप्टन मनवीर सिंह बिष्ट ने अपने भांजे जगेंद्र के शहीद होने की सूचना घर में दी। उन्होंने बताया कि जगेंद्र सिंह चौहान 25 फरवरी को घर आने वाला था। लेकिन भगवान को कुछ और मंजूर था। जगेंद्र का विवाह करीब वर्ष पूर्व हुआ था। उनके शहीद होने की सूचना मिलते ही उनकी पत्नी किरन चौहान और माता विमला चौहान का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर सूचना से पूरे गांव में शोक लहर दौड़ गयी है। शहीद के आवास पर लोग संवेदनाएं व्यक्त करने को पहुंचने लगे हैं। शहीद का पार्थिव शरीर 23 फरवरी तक पहुंचने की उम्मीद है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440