वास्तु दोष और निगेटिविटी को को दूर करने के लिए समय – समय पर लगाएं नमक का पोछा

खबर शेयर करें

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। कई बार आपने महसूस किया होगा कि घर में कोई न कोई परेशानी बनी रहती है. इसके लिए कई बार वास्तु दोष भी जिम्मेदार हो सकता है। ऐसे में आप चाहें तो नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि वास्तु शास्त्र में नमक का काफी महत्व बताया गया है। ऐसे में आप घर पर नमक का पोछा लगा कर वास्तु दोष और निगेटिविटी को दूर कर सकते हैं। लेकिन घर में नमक का पोछा किस समय लगाना बेस्ट होता है और किस दिन नमक का पोछा नहीं लगाना चाहिए ये जानना भी जरूरी है। तो आइये इस बारे में जानते हैं ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से।

इस समय लगाएं नमक का पोछा
नमक का पोछा लगाना वास्तु के लिहाज से खास होता है लेकिन इसको लगाने के समय पर भी ध्यान देना जरूरी है। ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार सुबह के समय नमक का पोछा लगाना सबसे बेहतर होता है। साथ ही आपको दोपहर 12 बजे के बाद पोछा लगाने से बचना चाहिए। इतना ही नहीं शाम को नमक का पोछा कभी भी नहीं लगाना चाहिए।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में ई-रिक्शा नाले में पलटा, तीन युवक बह, एक का यहां मिला शव, दो को निकाला सुरक्षित

इस दिन न लगाएं पोछा
गुरुवार के दिन झाड़ू, पोछा और ज्यादा साफ-सफाई करने से भी आपको बचना चाहिए। खास कर नमक का पोछा गुरुवार के दिन बिल्कुल भी नहीं लगाना चाहिए. बाकी के दिनों में नमक का पोछा लगाने में कोई हर्ज नहीं होता है।

वास्तु के अनुसार नमक के पोछे का महत्व
नमक का पोछा लगाने से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा घर से बाहर चली जाती है। साथ ही घर के सदस्यों को मानसिक शांति मिलती है और मुसीबतों से निजात मिलती है। ऐसा माना जाता है कि नमक लक्ष्मी को आकर्षित करता है। इसलिए घर में नमक का पोछा लगाने से और नमक के कई और उपाय करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।

ये भी मिलते हैं फायदे
नमक एंटी-बैक्टीरियल तत्वों से भरपूर होता है। जिसके चलते नमक का पोछा लगाने से घर की सफाई अच्छी तरीके से हो जाती है। जिसकी वजह से मक्खी, मच्छर, कीड़े-मकोड़े घर से दूर भाग जाते हैं। साथ ही घर का हाइजीन भी मेंटेन रहता है।

यह भी पढ़ें -   १४ सितम्बर २०२४ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

ऐसे लगाएं पोछा
नमक का पोछा लगाने के लिए आप पोछे वाली बाल्टी में पानी भर लें। फिर इस पानी में दो-तीन बड़े चम्मच पिसा हुआ नमक मिक्स कर लें। अब इस पानी से पूरे घर में पोछा लगाएं. अगर आप पोछे का पानी बीच में बदलते हैं तो दोबारा पानी लेने पर भी नमक का इस्तेमाल इसी तरीके से करें।

इस बात का रखें ध्यान
जब भी आप नमक का पोछा लगाएं, तो इस बात का ध्यान रखें कि पानी में नमक मिक्स करते समय किसी बाहर वाले व्यक्ति की नजर इस पर न पड़े। अगर आप पोछा लगाने के बाद इस पानी को घर से बाहर की नाली में फेंकते हैं, तो ये आपके लिए और भी बेहतर हो सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440