विश्व कप में ऐस कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने विराट कोहली

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप 2019 का 28वां मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन खास नहीं रहा है। अफगानिस्तान के सामने भारत ने 225 रन का टारगेट रखा है। अफगानिस्तान की फिरकी गेंदबाजी में भारतीय बल्लेबाज उलझते नजर आए, विराट कोहली और केदार जाधव के अलावा कोई भी बल्लेबाज पचास रन का आंकड़ा नहीं पार कर पाया। भारत ने पचास ओवर में अपने आठ विकेट गंवाकर 224 रन बनाए। विराट कोहली के बल्ले से निकले अर्धशतक से उनके नाम एक शानदार रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। विराट कोहली विश्व कप में दूसरे ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं जिन्होंने लगातार तीन अर्धशतकीय पारी खेली है। इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 1992 के विश्व कप के दौरान ऐसा किया था। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 77 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82 रन और इस मैच में 63 गेंद का सामना करते हुए 67 रन बनाए।

अंपायर से उलझे कोहली: अफगानिस्तान की पारी की शुरुआत हुई और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने टीम के लिए 20 रन जोड़े। हजरतुल्लाह जजई और कप्तान गुलबदीन की जोड़ी को शमी ने तोड़ा उन्होंने 10 रन के स्कोर पर उन्हें पवेलियन चलता किया। लेकिन इस विकेट से पहले पगबाधा की अपील के बाद रिव्यू लेने के बाद विराट कोहली और अंपायर अलीम डार के बीच हल्की बहस होती नजर आई। दरअसल गेंद लेग स्टंप से हल्की बाहर पिच हुई थी और इस दौरान अंपायर ने आउट देने से इंकार कर दिया जिसके बाद विराट कोहली ने रिव्यू लिया और वहां भी गेंद की पिचिंग स्पॉट के चलते जजई को नॉट आउट करार दिया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440