


समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक जहां मौसम का मिजाज शुष्क बना है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 8 दिसंबर तक मौसम राज्य में शुष्क रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके अनुसार राज्य में मौसम बदलने वाला है। दिसंबर के दूसरे सप्ताह में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे बारिश के साथ ही पहाड़ों में हिमपात की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 8 दिसंबर तक मौसम राज्य में शुष्क रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। माने तो पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों की तरफ बढ़ गया है जिससे जम्मू कश्मीर, लद्दाख व अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने लगी है। उत्तराखंड में भी दिसंबर के दूसरे सप्ताह में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे बारिश के साथ ही राज्य के पहाड़ी जिलों में हिमपात की संभावना है।



गौरतलब है कि राज्य में अभी सुबह से ही धूप खिल रही है। ऐसे में दिन के समय सर्दी से राहत है। वहीं सुबह और शाम लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं, बदरीनाथ धाम में भी इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रात के समय यहां तापमान शून्य से नीचे पहुंच रहा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440